मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिसम्बर 2019 से मार्च 2020 तक प्रदेश में बेमौसत बरसात एवं ओलावृष्टि से हुई फसल की क्षति पूर्ति के लिए कबीरधाम जिले के प्रभावित किसानों को तत्काल आर्थिक अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए 74 करोड़ रूपए आंबटित कर दिया गया है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कबीरधाम जिले के कवर्धा, सहसपुर लोहारा, बोडला और पंडरिया तहसील के बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से प्रभावितों को आर्थिक अनुदान सहयता उपलब्ध कराने के लिए 70 करोड़ रूप्ए की पहली किस्त आबंटित कर दी है।

कलेक्टर ने बताया कि राज्य आपदा मोचन निधि मद से दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत के अंतर्गत जिले के 74 करोड़ रूपए प्राप्त हुए है। दिसम्बर 2019 से मार्च 2020 तक प्रदेश में बेमौसत बरसात एवं ओलावृष्टि से हुई फसल की क्षति पूर्ति के लिए सर्वें के आधार पर तहसली को 70 करोड़ 22 लाख रूपए आबंटित किया गया है। कवर्धा तहसील को 24 करोड़ रूपए, सहसपुर लोहारा को 18 करोड़ रूपए तथा दूसरी किस्त 22 लाख 21 हजार रूपए, बोडला तहसील को 12 करोड रूपए, और पंडरिया तहसील को 16 करोड़ रूपए आबंटित किया गया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने ओला वृष्टि एवं बेमौसम बरसात से हुई फसल की क्षति की पूर्ति के लिए प्रभावितों को शीघ्र आर्थिक अनुदान सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं।