बायो गैस संयंत्र...एक पंथ दो काज
बायो गैस संयंत्र...एक पंथ दो काज

ग्रामीण जीवन को सरल और सुगम बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं को लागू कर गाँवों की समस्या समाधान करने की दिशा में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। इन्हीं समस्याओं में एक समस्या ग्रामीणो के लिये ईंधन की समस्या है, जो कि बेहद गंभीर समस्याओं में से एक है। इसी ईंधन की समस्या को समाप्त करने तथा स्वच्छ ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए क्रेडा विभाग द्वारा बायोगैस संयंत्र की स्थापना की जा रही है।

इसी क्रम में सूरजपुर जिले में क्रेडा विभाग द्वारा पिछले 2 वर्षों में लगभग 500 घरेलू बायोगैस संयंत्र की स्थापना की जा चुकी है । जिससे ग्रामीण परिवारों को भोजन पकाने हेतु पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ ईधन मिल रहा है। ईंधन के साथ ही संयंत्र से बचे हुए अपशिष्ट को जैविक खाद के रूप में भी उपयोग किया जा रहा है। जो कृषकों के लिए बेहद ही लाभकारी है। इससे किसानों को उर्वरक की बचत तो हो ही रही है। साथ में सस्ती व उपयोगी जैविक खाद भी मिल रहा है। क्रेडा द्वारा निरंतर इस क्षेत्र में  कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा योजना का विस्तार करके और अधिक ग्रामीणों को लाभ पहुॅचाने का लक्ष्य बनाया गया है