अब रबी फसलों की तैयारी
अब रबी फसलों की तैयारी

इन दिनों खरीफ फसलों का सीजन समाप्ति की ओर है और अब रबी फसलों की तैयारी के लिए किसान जुट जाएंगे। धान खरीदी भी इन दिनों जोर-शोर से चल रही है। वहीं अब रबी फसलों के लिए खेतों में तरह-तरह की तैयारी करनी पड़ेगी। तो आइए हम आज आपको बता रहे हैं रबी फसलों के लिए खेतों की तैयारी, खासकर उर्वरकों का चयन कैसे करें…

जैसा कि आप जानते ही हैं उर्वरकों के समन्वित उपयोग को बढ़ावा देना आवश्यक है ताकि उत्पादन लागत को कम किया जा सके तथा मुदा उर्वरता भी प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

1. वर्गीकरण

रबी फसलों हेतु प्रति हेक्टेयर अनुशंसित पोषक तत्वों (नत्रजन (एन) फास्फोरस (पी) पोटाश (क) को विभिन्न उर्वरक विकल्पों में वर्गीकृत किया गया है।

2.उर्वरकों का चयन परिस्थिति अनुसार करें

अपने क्षेत्रीय कृषि अधिकारी अथवा नजदीकी कृषि विज्ञान केन्द्र से सम्पर्क कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड अनुसार आवश्यक उर्वरक मात्रा की जानकारी प्राप्त कर उर्वरक विकल्पों का चुनाव परिस्थिति अनुसार करें।

3. गेहूं के लिए

गेहूं फसल में सामान्यत: एक हेक्टेयर हेतु (120:60:40) नत्रजन, फास्फोरस एवं पोटाश की आवश्यकता होती है इस के लिए प्रथम विकल्प यूरिया चार बैग 30 किग्रा., डी.ए.पी. दो बैग 30 कि.ग्रा. तथा पोटाश एक बैग, 17 कि.ग्रा., द्वितीय विकल्प यूरिया पांच बैग 35 कि.ग्रा., सिंगल सुपर फॉस्फेट सात बैग 25 कि.ग्रा. पोटाश एक बैग 17 कि.ग्रा., गेहूं हेतु तृतीय विकल्प के रूप में यूरिया पाच बैग 16 कि.ग्रा. एन.पी.के. (1232:16) तीन बैग 30  कि.ग्रा. पोटाश 17 कि.ग्रा.।

4. चना के लिए

चना हेतु सामान्यत: (20 कि.ग्रा. नत्रजन 60 कि.ग्रा. फास्फोरस) की आवश्यकता होती है, इस हेतु प्रथम विकल्प डी.ए.पी., दो बैग 30 कि.ग्रा. द्वितीय विकल्प के रूप में यूरिया एक बैग सिंगल सुपर फॉस्फेट (एस.एस.पी.) सात बैग 25 कि.ग्रा. तथा तृतीय विकल्प के रूप में एन.पी.के. ( 12:32:16) तीन बैग 20 कि0ग्रा0 चने की फसल में उपयोग किया जा सकता है।

5. सरसों के लिए

सरसों की फसल में (60 कि.ग्रा. नत्रजन 30 कि.ग्रा. फास्फोरस एवं 20 कि.. पोटाश) एक हेक्टेयर हेतु संतुलित मात्रा की आवश्यकता होती है, इस फसल हेतु प्रथम प्रथम विकल्प के रूप में यूरिया दो बैग 15 कि.ग्रा. डी.ए.पी. एक बग 15 कि.ग्रा. तथा पोटाश 23 कि.ग्रा. आवश्यकता से उपयोग किया जा सकता है। द्वितीय विकल्प के रूप यूरिया दो बैग 40 कि.ग्रा., सिंगल सुपर फास्फेट (एस.एस.पी.) तीन बैग 38 कि.ग्रा. पोटाश 33 कि.ग्रा. संतुलित रूप से उपयोग किया जा सकता है। सरसो हेतु तृतीय विकल्प के रूप यूरिया दो बैग 15 कि.ग्रा. एन.पी.के. (12:32:16) एक बैग 44 किग्रा. तथा पोटाश 08 कि.ग्रा. उपयोग किया जा सकता है।

6. मसूर के लिए

मसूर के फसल हेतु ( 25 कि.ग्रा. नत्रजन 50 कि.ग्रा. फास्फोरस) की आवश्यकता होती है, इस फसल में संतुलित उर्वरक के रूप में प्रथम विकल्प, यूरिया 12 कि.ग्रा. एवं डी.ए.पी. दो बैग 09 कि.ग्रा., द्वितीय विकल्प में यूरिया एक बैग 09 कि.ग्रा. तथा सिंगल सुपर फॉस्फेट (एस.एस.पी.) छ: बैग 13 कि.ग्रा. तृतीय विकल्प में यूरिया एक बैग 5 कि.ग्रा. तथा एन.पी.के. (12:32-16) दो बैग 25 कि.ग्रा. की उपयोग किया जा सकता है।

Read More