प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम खरीफ वर्ष 2021 में बेमेतरा जिला हेतु धान सिंंिचत, धान असिंचित, तुअर (अरहर), सोयाबीन फसल को अधिसूचित किया गया है जिनका बीमांकित राशि प्रति हेक्ट. क्रमश: 45000 रू., 38500 रू, 29000 रू. तथा 36000 रू. निर्धारित किया गया है। उप संचालक कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि क्रमश: 900 रू., 770 रू., 580 रू, 720 रू. है। तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल में बीमा करने हेतु लाइव हो गया है, योजना अंतर्गत बीमा आवेदन की अंतिम तिथि खरीफ मौसम हेतु 15 जुलाई 2021 निर्धारित है ऋणी कृषक जो योजना में शामिल नही होना चाहते, उन्हे भारत सरकार द्वारा जारी चयन (ओपीटी-आउट) प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन की अंतिम तिथि के 07 दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। कृषक द्वारा निर्धारित समय सीमा में हस्ताक्षरित घोषणा पत्र जमा नही करने पर संबंधित बैंक द्वारा संबंधित मौसम के लिए स्वीकृत/नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जावेगा। तथा अऋणी कृषक जो बीमा कराने के इच्छुक हो वे निर्धारित समय-सीमा के पूर्व किसी भी वित्तीय संस्थान/बैंक में बीमा करा सकेंगें।