छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि विभाग द्वारा दलहन-तिलहन, मक्का एवं गन्ना आदि की फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। विभाग द्वारा इसके लिए राज्य में 6372 ग्राम विशेष रूप से चयनित किए गए हैं। इन गांव में किसानों को दलहन-तिलहन, मक्का एवं गन्ना आदि की फसलों की खेती के लिए विभाग द्वारा विशेष रूप से मार्गदर्शन दिए जाने के साथ ही कृषक गोष्ठियों का आयोजन भी किया जा रहा है। धान के बदले अन्य लाभकारी फसलों की खेती के लिए 4 लाख 76 क्विंटल बीज की आवश्यकता को देखते हुए विभाग द्वारा इसका भी इंतजाम किया जा रहा है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान के बदले अन्य फसलों को बढ़ावा देने हेतु रायपुर जिले में 210, बलौदाबाजार में 156, गरियाबंद में 298, महासमुंद जिले में 112 तथा धमतरी जिले में 86 गांव चयनित किए गए हैं। इसी तरह दुर्ग जिले में 134, बालोद में 75, बेमेतरा में 193, राजनांदगांव में 1687 तथा कबीरधाम में 260 गांव में धान के बदले अन्य फसलों की खेतों को बढ़ावा दिए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। बिलासपुर जिले में 283, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 84, मुंगेली में 400, जांजगीर में 195, कोरबा में 150, रायगढ़ में 302, सरगुजा में 106, सूरजपुर में 277, बलरामपुर में 214, जशपुर में 292, कोरिया में 120, जगदलपुर में 168, कोण्डागांव में 40, नारायणपुर में 18, दंतेवाड़ा में 22, सुकमा में 240, बीजापुर में 27 तथा कांकेर में 223 गांव चयनित किए गए हैं।