टिड्डी दलों को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं टिड्डियों दलों की संख्या इतनी ज्यादा देखी जा रही है कि संख्या का अनुमान लगाया मुश्किल है। वहीं कई राज्यों में तो बकायदा सरकारी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं खबर आई है कि उत्तरप्रदेश के झांसी में रविवार को बड़ी संख्या में टिड्डी दल देखा गया है। आपको याद होगा कि इस दिन सूर्यग्रहण भी थी, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने टिड्डी दल को दूर भगाने काफी जतन भी किए।

ये टिड्डी दल झांसी के तालबेहट नगर सहित विकासखंड के कई गांवों में दुबारा आए थे। लगातार तीन दिन से टिड्डी दल के आने से लोग परेशान हो गए। लोगों ने इन्हें भगाने छतों पर जाकर थाली और घंटे बजाई। बताया जा रहा है कि इसके बाद टिड्डी दल ग्राम कंधारीकलां और पूराकलां होते हुए मध्यप्रदेश की ओर चला गया।

ज्ञातव्य है कि राजस्थान व मध्यप्रदेश के रास्ते से जनपद में बार-बार आ रहा टिड्डी दल किसानों और लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। तीस दिन के अंदर इस दल ने तालबेहट क्षेत्र में छठवीं बार दस्तक दी है। कृषि विभाग के मुताबिक कि टिड्डियों का यह दल शनिवार को आए टिड्डी दल से अलग हो गया गया था, जो काफी छोटा था। शनिवार को आए टिड्डी दल को रात में विकासखंड विरधा के अंतर्गत ग्राम तोर में नष्ट कर दिया गया था।

वहीं पूरे देश में टिड्डी दल को अलर्ट जारी किया गया था। बताया जाता है कि टिड्डियों का यह दल एक रात में पूरी फसल को बर्बाद करने की ताकत रखता है। वहीं मादा टिड्डी एक ही रात में हजारों अड्डे देकर आगे बढ़ जाती है। इसलिए भी इनसे ज्यादा खतरा है। फिलहाल इनसे बचाव के लिए लगातार समझाईश दी जा रही है और लोगों को इन्हें भगाने उपाय करने कहा जा रहा है