कृषि यंत्रीकरण एवं उन्नत तकनीकों के प्रचार-प्रसार के लिए चयनित किए गए यंत्रदूत ग्राम क्लस्टर सहिजना में कृषि अभियांत्रिकी विभाग रीवा की ओर से वृहद स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। योजनान्तर्गत क्लस्टर ग्राम सहिजना के सहिजना, पतेरी 344 एवं पतेरी 346 में कृषकों के खेत पर उन्नत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन कर इसके महत्व एवं लाभ से अवगत कराया गया। खेत की तैयारी के लिए हाइड्रोलिक रिवर्सिबल प्लाऊ, डिस्क हैरो, रोटावेटर का प्रदर्शन किया गया। इसी प्रकार उन्नत तकनीक से खरीफ फसलों की बुवाई के लिए रेज्डबेड प्लांटर मशीन, रिजफरो सीड कम फर्टीड्रिल, मल्टीक्रॉप प्लांटर, पैडी ड्रम सीडर मशीनों का भी जीवंत प्रदर्शन कृषकों के खेत पर किया गया। संभागीय कृषि यंत्री द्वारा यंत्रदूत ग्राम का भ्रमण कर उन्नत कृषि यंत्रों एवं फसल उत्पादन की विभिन्न तकनीकों से कृषकों को अवगत कराया गया एवं इन तकनीकों को अपनाने के लिए उन्हें को प्रोत्साहित किया इससे प्रेरित होकर यंत्रदूत ग्राम सहिजना के कृषक वंशराखन पटेल ने पैडीड्रम सीडर यंत्र द्वारा धान की बुवाई कतार से की। किसानों को सोयाबीन, अरहर, मूंग एवं उड़द की बुवाई रिजफरो एवं रेज्डबेड तकनीकी से किए जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ाए जाने के उद्देश्य से अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत कृषकों को अनुदान पर स्वचलित एवं ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्रों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। अनुदान के लिए समय-समय पर संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी म.प्र. द्वारा ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर लक्ष्य जारी कर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। कृषक आवेदन के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कृषि अभियांत्रिकी विभाग रीवा द्वारा किराये पर कृषि कार्य के लिए विभिन्न कृषि यंत्र के साथ ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाता है। कृषक किराये पर कृषि यंत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों जैसे ऋण पुस्तिका (भूमि संबंधित दस्तावेज), आधार कार्ड की छायाप्रति, आवेदन पत्र, कार्य अनुसार अग्रिम राशि एवं यातायात की राशि जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। सभी प्रकार के कृषि यंत्रों से कार्य हेतु किराया दर 625 रूपये प्रति घंटा एवं यातायात 18 रूपये प्रति किलोमीटर है। विभागीय योजनाओं तथा कृषि यंत्रों की विस्तृत जानकारी के लिए कृषक जिले के सहायक कृषि यंत्री सिलपरा में सम्पर्क कर सकते हैं।