राष्ट्रीय बागवानी मिशन(N.H.M.) के तहत बागवानी फसलों-फल, सब्जियां, मसाले, फूल, औषधीय एवं सुगंधीय पौधों के सम्पूर्ण विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम क्रियान्वित किये जा रहे है। योजना के अंतर्गत क्षेत्र विशेष की कृषि जलवायुवीय स्थितियों में तुलनात्मक रूप से सर्वाधिक उपयुक्त एवं संभावना वाली बागवानी फसलों की वर्तमान भविष्य की मांग को देखते हुए सघन रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है।
भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय औषधीय पादप मिशन के तहत 14 औषधीय पौधों का निर्धारण कर रखा है, जिसके तहत किसानों को इकाई लागत प्रति हेक्टेयर पर अलग-अलग अनुदान दिया जाता है। इसमें गुगल, मलिहारी, मुलेठी, सर्पगंधा, अश्वगंधा, ब्राह्मी, ग्वारपाठा, गिलोय, सोनामुखी, सफेद मूसली, सतावरी, कालमेह, कोच व तुलसी शामिल है। इसमें गुगल पर 75 प्रतिशत अनुदान इकाई लागत प्रति हेक्टेयर दिया जाता है। इसी तरह मलिहारी, मुलेठी, सर्पगंधा पर 50 प्रतिशत तथा अश्वगंधा, ब्राह्मी, ग्वारपाठा, गिलोय, सोनामुखी, सफेद मूसली, सतावरी, कालमेह, कोच व तुलसी पर 20 प्रतिशत अनुदान देने की योजना है।
योजना की अधिक जानकारी के लिए – http://www.rsldb.nic.in/